
भारतीय मूल की लड़की ने दिया ‘नासा’ के मार्स हेलीकॉप्टर को नाम
भारतीय मूल की लड़की ने दिया ‘नासा’ के मार्स
हेलीकॉप्टर को नाम
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पहले ‘मंगल हेलीकॉप्टर’
को नाम मिल गया है. भारतीय मूल की लड़की ने ‘नासा’ के मार्स जाने
वाले पहले हेलीकॉप्टर को ये नाम दिया है. इसका श्रेय भारत के मूल की
वनीजा रूपाणी को जाता है
अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के पहले ‘मंगल
हेलीकॉप्टर’ को नाम मिल गया है. भारतीय मूल की लड़की
ने ‘नासा’ के मार्स जाने वाले पहले हेलीकॉप्टर को ये नाम
दिया है.
इसका श्रेय भारत के मूल की वनीजा रूपाणी को
है. अमेरिका में नॉर्थपोर्ट, अल्बामा में रहने वाली जूनियर
हाईस्कूल छात्रा रूपाणी को यह श्रेय तब मिला जब उन्होंने
नासा की ‘नेम द रोवर’प्रतियोगिता में भाग लिया.
नासा के मंगल हेलीकॉप्टर को आधिकारिक रूप से
नामकरण के बाद अब ‘इंजनुइटी’कहा जाएगा. इंजनुइटी
का हिंदी में अर्थ ‘सरलता’ होता है.
रूपाणी ने ही प्रतियोगिता के जरिए विमान के
लिए यह नाम सुझाया था जिसे स्वीकार कर लिया गया.
नासा ने मार्च में घोषणा की थी कि उसके अगले रोवर का
नाम‘पर्सविरन्स’ होगा जो सातवीं कक्षा के छात्र
एलेक्जलेंडर मैथर ने रखा था.एजेंसी ने मंगल ग्रह पर रोवर
के साथ जाने वाले हेलीकॉप्टर का नामकरण करने का भी
निर्णय किया था जिसे रूपाणी ने जीता. नासा ने ट्वीट
किया कि हमारे मार्स हेलीकॉप्टर को नया नाम मिल गया
है. मिलिए ‘इंजनुइटी’ से.